logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रदेश के खंड शिक्षाधिकारियों को तीन अगस्त से सीमैट के सभागार में प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए दिया जायेगा प्रशिक्षण

प्रदेश के खंड शिक्षाधिकारियों को तीन अगस्त से सीमैट के सभागार में प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए दिया जायेगा प्रशिक्षण

इलाहाबाद : प्रदेश के खंड शिक्षाधिकारियों को तीन अगस्त से सीमैट के सभागार में प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य की परियोजना निदेशक शीतल वर्मा इसका उद्घाटन करेंगी। बेसिक शिक्षा सचिव और सीमैट के निदेशक संजय सिन्हा ने बताया कि छह अगस्त तक चलने वाला यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दो सत्रों का होगा। इसमें वरिष्ठ शिक्षाधिकारी प्रशिक्षक के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारियों को प्रशासन, शिक्षा में गुणवत्ता की जांच करने, स्कूलों में सवाल-जवाब के तरीके, शिक्षण के स्तर को जानने आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

        खबर साभार : दैनिकजागरण 

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार एवं प्रशासन में बेहतरी के लिए सीमैट उत्तर प्रदेश की ओर से तीन से छह अगस्त के बीच चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो रही है। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रदेश भर के खंड शिक्षाधिकारी भाग लेंगे। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारियों को बेहतर प्रशासन की जानकारी देने के साथ शिक्षा में गुणवत्ता की जानकारी दी जाएगी। सीमैट के निदेशक संजय सिन्हा ने बताया कि स्कूलों में पठन-पाठन की उच्च गुणवत्ता के लिए खंड शिक्षाधिकारियों को जिम्मेदार बनाया जाएगा।

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments