logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

छह फीसदी बढ़ेगा कर्मचारियों का डीए : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत वाली खबर ; जुलाई-2015 से कुल 119 फीसदी डीए मिलने जा रहा

छह फीसदी बढ़ेगा कर्मचारियों का डीए : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत वाली खबर ; जुलाई-2015 से कुल 119 फीसदी डीए मिलने जा रहा

इलाहाबाद (ब्यूरो)। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत वाली खबर है। उनके महंगाई भत्ते (डीए) में छह फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है। अब सिर्फ सरकार से औपचारिक घोषणा होने का इंतजार है। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को जुलाई-2015 से कुल 119 फीसदी डीए मिलने जा रहा है। इससे केंद्र के तकरीबन 80 लाख कर्मचारी और पेंशनर लाभांवित होंगे। साथ ही केंद्र में औपचारिक घोषणा के बाद राज्यकर्मियों और राजकीय पेंशनरों को भी इस बढ़ोतरी का लाभ मिल जाएगा।

विशेषज्ञों ने जुलाई के पहले हफ्ते में ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर डीए में छह फीसदी की संभावित वृद्धि का सटीक आंकलन किया था और ‘अमर उजाला’ ने इस बाबत तीन जुलाई के अंक में खबर भी प्रकाशित की थी। जुलाई में डीए बढ़ोतरी पिछले 12 माह के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय होती है। मई का सूचकांक 258 था। जून के सूचकांक में अगर छह अंक की वृद्धि होती तो सात फीसदी डीए बढ़ोतरी का लाभ मिलता और सूचकांक आठ अंक नीचे जाता तो बढ़ोतरी पांच फीसदी तक सीमित रह जाती, लेकिन दोनों ही संभावनाएं बिल्कुल नहीं थीं, क्योंकि पूर्व में ऐसा कभी नहीं हुआ। ऐसे में छह फीसदी की बढ़ोतरी लगभग तय हो गई थी। संभावना यही थी कि जून का सूचकांक स्थिर रहेगा या दो से तीन अंक बढ़ जाएगा |

      खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. छह फीसदी बढ़ेगा कर्मचारियों का डीए : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत वाली खबर ; जुलाई-2015 से कुल 119 फीसदी डीए मिलने जा रहा
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/2015-119.html

    ReplyDelete