logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

20 जिलों ने नहीं कराया कार्यकर्त्रियों का पंजीकरण : अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को किया जाना था डिजिटल साक्षर

20 जिलों ने नहीं कराया कार्यकर्त्रियों का पंजीकरण : अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को किया जाना था डिजिटल साक्षर

लखनऊ (ब्यूरो)। केंद्र सरकार के डिजिटल साक्षरता अभियान में 20 जिलों की लापरवाही सामने आई है। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को डिजिटल साक्षर किया जाना था। लेकिन कई जिलों ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। यही वजह है कि पांच जिलों में तो एक भी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री का प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण तक नहीं कराया गया, जबकि 15 जिले ऐसे हैं जिन्होंने केवल औपचारिकता ही निभाई है। इस लापरवाही पर शासन ने जिला कार्यक्रम अधिकारियों (डीपीओ) को नोटिस जारी किया है।

डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को यह प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में यूपी में यह जिम्मेदारी सीएससी-ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड को दी गई है। इसमें कार्यकर्त्रियों को कंप्यूटर व इंटरनेट का प्रशिक्षण दिया जाना है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे कार्यकर्त्रियां अपने काम में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक का बेहतर उपयोग कर सकें।

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments