logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बजट न मिलने से अधर में यूनीफार्म वितरण : मुख्य सचिव आलोक रंजन व SSA निदेशक शीतल वर्मा ने सत्र 2015-16 के लिये निशुल्क यूनीफार्म का वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से 20 जुलाई से प्रारंभ करा देने तथा 30 अगस्त तक वितरण पूर्ण कराने के दिये हैं निर्देश

बजट न मिलने से अधर में यूनीफार्म वितरण : मुख्य सचिव आलोक रंजन व SSA निदेशक शीतल वर्मा ने सत्र 2015-16 के लिये निशुल्क यूनीफार्म का वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से 20 जुलाई से प्रारंभ करा देने तथा 30 अगस्त तक वितरण पूर्ण कराने के दिये हैं निर्देश

फर्रुखाबाद : बजट न आने से 8वीं तक के बच्चों को निशुल्क यूनीफार्म वितरण का प्रारंभ शासन द्वारा निर्धारित तिथि पर सोमवार को शुरू नहीं हो पायेगा। 2 लाख 6 हजार बच्चों को दो सेट यूनीफार्म वितरित करने के लिये प्रथम किश्त में 6.18 करोड़ रुपये की दरकार है। शिक्षा सत्र इस बार पहली अप्रैल को शुरू हुआ था। मुख्य सचिव आलोक रंजन व सर्व शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने सत्र 2015-16 के लिये निशुल्क यूनीफार्म का वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से 20 जुलाई से प्रारंभ करा देने तथा 30 अगस्त तक वितरण पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। दो सेट यूनीफार्म की कुल कीमत 400 रुपये है। प्रथम किश्त में 75 प्रतिशत के हिसाब से 300 रुपये प्रति छात्र बजट आना है। अभी तक न तो बजट आया और न ही अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण हो सकी हैं। सबसे पहले जनपद स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होनी है।

शिकायत के लिये टोल फ्री नंबर

गुणवत्ता व समयबद्ध वितरण के लिये ब्लाक, जनपद, मंडल व राज्य स्तरीय टास्क फोर्स से पर्यवेक्षण की व्यवस्था की गई है। बीएसए कार्यालय में कंट्रोलरूम खुलेगा। राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ में कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18001805553 पर शिकायत की जा सकेगी।

23 तक धनराशि स्थानांतरित होगी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज ¨सह ने बताया कि सोमवार को बजट आने की संभावना है। 23 तक विद्यालय प्रबंध समितियों के खातों में धनराशि स्थानांतरित कर दी जायेगी। प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिये गए हैं कि वह दर्जी से स्कूल में बच्चों की नाप शुरू करवायें। विद्यालय परिसर में यूनीफार्म सिलते हुए फोटोग्राफ लिये जायेंगे। ठेकेदारों से यूनीफार्म लेने वाले प्रधानाध्यापकों व एसएमसी अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर होगी। खंड शिक्षाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments