logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सहायक अध्यापक की नौकरी कर रहे प्रथम और द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों को पगार दिए जाने का रास्ता साफ : जुलाई माह में वेतन सूची में शामिल किया जा रहा

सहायक अध्यापक की नौकरी कर रहे प्रथम और द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों को पगार दिए जाने का रास्ता साफ : जुलाई माह में वेतन सूची में शामिल किया जा रहा

फतेहपुर : सहायक अध्यापक की नौकरी कर रहे प्रथम और द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों को पगार दिए जाने का रास्ता साफ हो गया है। शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन कराने में जुटे विभाग ने रिपोर्ट आने के बाद दोनों बैच के अध्यापकों की वेतन सूची जारी कर दी है। प्रथम बैच के शिक्षामित्र 11 माह से वेतन नहीं पा रहे थे मानदेय पहले ही बंद हो चुका था। जिससे वह आर्थिक संकट झेल रहे थे। शिक्षामित्रों के संगठन विभाग पर लगातार दबाव बनाए हुए थे। वेतन देने को लेकर बीएसए से गुहार लगा रहे थे।

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह भदौरिया ने बीएसए को धन्यवाद ज्ञापित किया। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि प्रथम बैच के 215, द्वितीय बैच के 58 शिक्षामित्रों के सत्यापन आ चुके हैं। जिनको जुलाई माह में वेतन सूची में शामिल किया जा रहा है |

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments