logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

जूनियर स्कूलों के पाठ्य पुस्तकों का कोटा पूरा : परिषदीय उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्कूलों में पंजीकृत बच्चों को निश्शुल्क पुस्तकों का वितरण किए जाने का है प्रावधान

जूनियर स्कूलों के पाठ्य पुस्तकों का कोटा पूरा : परिषदीय उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्कूलों में पंजीकृत बच्चों को निश्शुल्क पुस्तकों का वितरण किए जाने का है प्रावधान

मैनपुरी, भोगांव: सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्कूलों में पंजीकृत बच्चों को निश्शुल्क पुस्तकों का वितरण किए जाने का प्रावधान है। इन पुस्तकों को जिला स्तर पर प्राप्त होने के बाद डीएम द्वारा गठित समिति से सत्यापित कराया जाता है। सत्यापन के बाद स्कूलों में पुस्तकों को वितरण के लिए भेज दिया जाता है। जिले में उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों में इस सत्र में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए पुस्तकों की कई खेपें अब तक आ चुकी हैं। दोनों श्रेणियों के स्कूलों के लिए कुल 63 विषयों की पुस्तकें भेजी जानी हैं। जिनमें से अब तक तकरीबन 43 विषय की किताबें जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को प्राप्त हो चुकी हैं। प्राथमिकी विद्यालयों में अब तक 60 फीसद की आपूर्ति जिले को मिली है। जबकि जूनियर के लिए 100 फीसद किताबें प्राप्त हो चुकी हैं। प्राइमरी सेक्शन में 30 फीसद किताबों का वितरण कराया जा चुका है। जबकि जूनियर सेक्शन में 60 फीसद किताबों का वितरण बच्चों को किया जा चुका है। पाठ्य पुस्तकों के वितरण से पहले सत्यापन के लिए डीएम द्वारा गठित की गई समिति में बीएसए, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, बीडीओ मैनपुरी, डायट प्रवक्ता को शामिल किया गया है। अब तक दो बार किताबों का सत्यापन जिले में कराया जा चुका है। जिला मुख्यालय पर वितरण के लिए शेष रखी किताबों को जल्द संबंधित ब्लॉकों में भेजने की प्रक्रिया तेज गति के साथ पूरी की जा रही है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक यादव ने बताया कि सभी बच्चों को किताबें जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्राइमरी सेक्शन में 40 फीसद की आपूर्ति कम आई है। इसके लिए शासन को पत्राचार कर दिया गया है।

नामांकित बच्चों को ही मिलेगी किताबें

जिले में प्राइमरी के लिए 1 लाख 17 हजार व जूनियर स्कूलों के लिए 54 हजार पाठ्य पुस्तकों की मांग शासन से की गई है। जूनियर की खेप 100 फीसद आ चुकी है। नामांकित बच्चों को ही पुस्तकों का वितरण जनप्रतिनिधि से कराए जाने का फरमान दिया गया है।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments