logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

टीईटी और बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों ने मौजी नसीरुद्दीन मेमोरियल हाल के मैदान में बैठक कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की

टीईटी और बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों ने मौजी नसीरुद्दीन मेमोरियल हाल के मैदान में बैठक कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की

लखीमपुर खीरी। टीईटी और बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों ने मौजी नसीरुद्दीन मेमोरियल हाल के मैदान में बैठक कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की।

बैठक में बीटीसी प्रशिक्षु बेरोजगारों ने कहा कि 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में अभी तक काउंसिलिंग शुरू न होने से भर्ती प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। अभ्यर्थियों ने कहा है कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में तीसरी बार पुन: बेवसाइट साइट खोलकर ऐसे बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु एक जुलाई को 21 वर्ष पूर्ण हो रही है तथा विशिष्ट बीटीसी 2004 और 2008 के आवेदन लिए जाने है। राजीव चतुर्वेदी, आयुष्मान, देवेंद्र, प्रेमकांत, शबनम, सोनल, शिवांगी, अनम और सृष्टि सहित तमाम लोग शामिल थे।

इनके अलावा टीईटी अभ्यर्थियों ने बैठक कर समायोजन पर चर्चा की। बैठक में साधना मिश्रा, अनामिका तिवारी, कमल किशोर शुक्ला, आशीष प्रताप सिंह, विश्वनाथ विश्वकर्मा, अनामिका सिंह, रवि शुक्ला, उमेश कुमार वर्मा और चंद्रकांत तिवारी आदि थे |

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments