logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रधानाध्यापक स्कूलों में कराएं दूध वितरण : प्रधान अध्यापक दूध का वितरण नहीं कराएंगे तो उनके खिलाफ की जायेगी विभागीय कार्रवाई

प्रधानाध्यापक स्कूलों में कराएं दूध वितरण : प्रधान अध्यापक दूध का वितरण नहीं कराएंगे तो उनके खिलाफ की जायेगी विभागीय कार्रवाई

शाहजहांपुर : बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी 2015 स्कूलों के प्रधान अध्यापकों को निर्देश दिए है कि स्कूल में उपस्थित होने वाले सभी बच्चों को दूध का वितरण कराया जाए और दूध की गुणवत्ता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दूध का वितरण न करने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बीएसए ने राकेश कुमार ने बताया कि जिले में मिड-डे-मील की योजना 3291 स्कूलों में जारी है और 401251 छात्र-छात्राओं का नामाकंन है। 15 जुलाई से स्कूलों में बच्चो को दूध की वितरण की योजना प्रारम्भ की गई है। पहले बुधवार को 310 स्कूलों तथा दूसरे बुधवार को 3183 विद्यालयों में दूध का वितरण किया गया था। प्रत्येक बच्चे को दो सौ मिलीग्राम दूध दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले बुधवार को दूध का वितरण का न कराने वाले एक दर्जन अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए ने कहा कि सभी स्कूलों में दूध का वितरण किया जाए और जो प्रधान अध्यापक का दूध का वितरण नहीं कराएंगे तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments