मिड-डे मील में बच्चों को आज से दूध भी देने का आगाज : हर बुद्धवार मिलेगा दूध, अलग से बजट की कोई व्यवस्था नहीं
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बुधवार से मिड-डे मील में दूध भी दिया जाएगा। यह हर बुधवार को दिया जाएगा। प्रत्येक बच्चे को 200 मिलीलीटर दूध दिया जाएगा। हालांकि, बच्चों को दूध देने के लिए अलग से बजट की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, इसके चलते सभी स्कूलों में दूध बंट पाने की आशंका जताई जा रही है। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक श्रद्धा मिश्रा ने इसके लिए जिला स्तर पर रखे गए समन्वयकों की सोमवार और मंगलवार को बैठक की। उन्होंने समन्वयकों को निर्देश दिया है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्राइमरी में पढ़ने वाले बच्चों को प्रत्येक बुधवार को अनिवार्य रूप से दूध दिया जाएगा। दूध का पैसा निकालने के लिए पूर्व में निर्धारित खाने का मेन्यू संशोधित कर दिया गया है।
खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण
0 Comments