logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

जनपद महराजगंज के स्कूलों में मिड-डे मील योजना के अंतर्गत दूध और कोफ्ता वितरण योजना का जिलाधिकारी महोदय ने किया शुभारम्भ : अब तक जिन स्कूलों का मिला फोटो वह है आप लोगों तक प्रस्तुत |

जनपद महराजगंज के स्कूलों में मिड-डे मील योजना के अंतर्गत दूध और कोफ्ता वितरण योजना का जिलाधिकारी महोदय ने किया  शुभारम्भ : अब तक जिन स्कूलों का मिला फोटो वह है आप लोगों तक प्रस्तुत |

     सूबे के शासन द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना का आज शुभारम्भ नवीन मेन्यू के साथ सप्ताह के प्रत्येक बुद्धवार के दिन दूध और कोफ्ता चावल का वितरण कर किया गया | जनपद महराजगंज में इस योजना में जिले के बीएसए श्री जय प्रताप सिंह ने सदर विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम का निरीक्षण करने के बाद कमिश्नर महोदय के मीटिंग में चले गये |

         दूध और कोफ्ता चावल का वितरण करने हेतु जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव जी के  साथ में सीडीओ महोदय, मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज और नामित अधिकारी जिला समन्वयक मनरेगा व सदर बीईओ ओमप्रकाश कुशवाहा व महेन्द्र प्रसाद द्वितीय और सदर अध्यक्ष/प्रधानाध्यापक बीएन सिंह और स्कूल के सहायक अध्यापक/"आज का प्राइमरी का मास्टर" के ग्रुप/व्हाट्स ऐप के ग्रुप एडमिन भाई राकेश कुमार पटेल जी, सहायक अध्यापिका श्रीमती मौसम के साथ अन्य कई साथियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों को दूध और कोफ्ता चावल का अपने हाथों से वितरण कर शुभारम्भ किया, इस दौरान सभी बच्चों में अति प्रसन्नता दिखाई दी |

       जिले के सभी ब्लाकों के नामित स्कूलों पर नामित अधिकारियों द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने हेतु ससमय पहुंचकर दूध और कोफ्ता चावल का भी वितरण किया गया |

~जनपद महराजगंज के दूध वितरण करने वाले नामित अधिकारियों की सूची यहां क्लिक कर देखें |

      √वहीं ,आगरा में मिड-डे मील में किए गए बदलाव फेल,आधे से ज्यादा स्कूलों में नहीं मिला दूध,अलग से बजट न मिलने पर शिक्षकों में रोष व्याप्त की भी सूचना रही |-ETVUP/UK

       √बहराइच- जिले के स्कूलों में बच्चों को नहीं बांटा गया दूध, मिड् डे-मील में दूध बांटने की योजना बेअसर,शासन के आदेशों को नहीं मानते अफसर |-ETVUP/UK

Post a Comment

0 Comments