logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

यूनिफार्म का इंतजार करते रहे बच्चे : सोमवार से राज्य परियोजना निदेशालय ने इसके वितरण के दिए थे आदेश, लेकिन बजट अभी तक नहीं जारी

यूनिफार्म का इंतजार करते रहे बच्चे : सोमवार से राज्य परियोजना निदेशालय ने इसके वितरण के दिए थे आदेश, लेकिन बजट अभी तक नहीं जारी

लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को इंतजार था कि सोमवार को नई यूनिफार्म दी जाएगी। लेकिन उनकी खुशियों पर उस समय पानी फिर गया जब दोपहर एक बजे तक यूनिफार्म नहीं बांटी गई। पता चला कि अभी तक यूनिफार्म बनवाने के लिए बजट ही नहीं जारी हुआ है। जबकि सोमवार से राज्य परियोजना निदेशालय ने इसके वितरण के आदेश दिए थे। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रदेश के करीब एक करोड़ 90 लाख परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दो जोड़ी निशुल्क यूनिफार्म दी जानी है। राजधानी में भी दो लाख बच्चों को यूनिफार्म का वितरण किया जाना है। इसके लिए प्रति सेट 200 रुपए के हिसाब से 400 रुपए प्रति छात्र बजट का प्रावधान किया गया।

साथ ही 15 जुलाई को निर्देश जारी दिए गए कि 20 जुलाई से यूनिफार्म का वितरण कर दिया जाए। लेकिन यूनिफार्म बनाने के लिए बजट नहीं जारी किया गया। जिससे सोमवार से यूनिफार्म का वितरण शुरू नहीं हो सका। इसको लेकर बच्चे सुबह से दोपहर तक इंतजार करते रहे। 

"यूनिफार्म एसएमसी को बनवाना है। लेकिन उसके लिए अभी तक राज्य परियोजना निदेशालय से बजट नहीं दिया गया है। बजट आते ही इसका काम शुरू हो जाएगा।" -प्रवीण मणि त्रिपाठी, बीएसए लखनऊ 

                      खबर साभार : डीएनए

Post a Comment

0 Comments