प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती नियमावली 2011 के अनुसार 6 माह के प्रशिक्षण, पुर्ण होने के उपरान्त अविलम्ब मौलिक नियुक्ति की मांग : टीईटी संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
कुशीनगर: प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती नियमावली 2011 के अनुसार 6 माह के प्रशिक्षण, पुर्ण होने के उपरान्त अविलम्ब मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी संघर्ष मोर्चा ने ब्लाक संसाधन केंद्र सेवरही में बैठक करने के उपरान्त खण्ड शिक्षाअधिकारी सेवरही के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विनोद कुमार ने कहा कि जिन प्रशिक्षु शिक्षकों को 6 माह के क्रियात्मक प्रशिक्षण पूर्ण होने वाले हैं, उन्हे सरकार अविलंब मौलिक नियुक्ति प्रदान करते हुए वेतनमान लागू करे अन्यथा संघर्ष के लिए सबको एकजुट रहने को कहा। इस अवसर पर सीमा ¨सह,रुचि राय,ममता तिवारी,विपिन कुमार,विनय पांडेय,मंकेश्वर,जगदीश,संतोष, आबिद, सरवर, नीरज, रवि, शिवशंकर तिवारी,विनीत ¨सह, ईश्वर तिवारी, सौरभ कुशवाहा, आदर्श ¨सह,रत्नेश तिवारी, विनय ¨सह,सूर्य प्रकाश, संतोष, घनश्याम, मुकेश, पुनीतराय, सिद्धार्थ ¨सह आदि मौजूद रहे।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments