15 हजार अध्यापकों की भर्ती में विशिष्ट बीटीसी के सभी छूटे हुए अभ्यर्थियों को मौका : कम मेरिट से विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु परेशान ; हाई कोर्ट के निर्देश पर ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल ; शासनादेश जारी
~संबन्धित आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में विशिष्ट बीटीसी के छूटे हुए अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा। टीईटी पास 2004, 2007 व 2008 बैच के इन छूटे प्रशिक्षुओं से दोबारा खोली जा रही वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। प्रमुख सचिव बेसिक एचएल गुप्ता ने इस संबंध में 6 जुलाई को आदेश जारी कर दिया। जानकारी के अनुसार विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं का रिजल्ट रुकने से वह ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके थे। इसके लिए अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका की थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर ही अब इन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है।
आयु में संशोधन के कारण जब वेबसाइट खोली जाएगी तो उसमें विशिष्ट बीटीसी वाले छूटे अभ्यर्थियों से भी आवेदन लिए जाएंगे।
कम मेरिट से विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु परेशान :
15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन करने वाले विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु कम मेरिट से परेशान हैं। 15 हजार की भर्ती के लिए 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments