प्रदेश के 14 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन की हुई बैठक रही बेनतीजा : बैठक में कई विकल्पों पर विचार तो हुआ लेकिन फैसला नहीं
लखनऊ : प्रदेश के 14 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए शनिवार को यहां हुई बैठक बेनतीजा रही। बैठक में कई विकल्पों पर विचार तो हुआ लेकिन फैसला नहीं हुआ। अब 15 जुलाई तक शिक्षकों की प्रोन्नति और नए सृजित होने वाले करीब 22 हजार पदों के शासनादेश के बाद बच रहे शिक्षामित्रों के बारे में फैसला लिया जायेगा।
वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की बीते दिनों हुई भर्ती में फर्जी अंकपत्र लगाने वालों की संख्या 6 जुलाई तक हर हाल में भेजने के निर्देश दिये गये हैं। ताकि सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में रिपोर्ट लगायी जा सके। बेसिक शिक्षा निदेशक डी.बी. शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर नाराजगी जाहिर की गयी कि प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में वेबसाइट पर दिया गया विवरण और जिलों से भेजी जा रही सूचनाओं में भारी अंतर है।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments