logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सुप्रीम कोर्ट की रोक लगने से शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे लगभग 14 हजार शिक्षामित्र फंस गए : तीसरे चरण के तहत शिक्षक बनने की राह तक रहे लगभग 23 हजार शिक्षामित्रों के पक्की नौकरी पाने की संभावनाओं पर भी लग गया ग्रहण

सुप्रीम कोर्ट की रोक लगने से शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे लगभग 14 हजार शिक्षामित्र फंस गए : तीसरे चरण के तहत शिक्षक बनने की राह तक रहे लगभग 23 हजार शिक्षामित्रों के पक्की नौकरी पाने की संभावनाओं पर भी लग गया ग्रहण

लखनऊ : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण किए बगैर शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने पर सुप्रीम के रोक लगाने के बाद हरकत में आए बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षामित्रों के दूसरे बैच के समायोजन की प्रक्रिया रोक दी है। सुप्रीम कोर्ट की रोक लगने से शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे लगभग 14 हजार शिक्षामित्र फंस गए हैं।

दूरस्थ शिक्षा के जरिये बीटीसी ट्रेनिंग पूरी करने वाले दूसरे बैच के इन शिक्षामित्रों का समायोजन कई जिलों में शिक्षकों के सृजित पद कम पड़ जाने के कारण नहीं हो पाया है। तीसरे चरण के तहत शिक्षक बनने की राह तक रहे लगभग 23 हजार शिक्षामित्रों के पक्की नौकरी पाने की संभावनाओं पर भी ग्रहण लग गया है। वर्तमान में शिक्षामित्रों के दूसरे बैच के समायोजन की प्रक्रिया चल रही है। दूसरे बैच में 91104 शिक्षामित्रों ने दूरस्थ शिक्षा के जरिये बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण किया है। इनमें तकरीबन 77 हजार शिक्षामित्रों का परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन हो चुका है।

शेष लगभग 14 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया जारी थी। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने बिना टीईटी उत्तीर्ण किये शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने पर रोक लगा दी है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया जाएगा। शीर्ष न्यायालय के आदेशानुसार दूसरे चरण में शिक्षामित्रों के समायोजन पर रोक लगा दी गई है |

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments