logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अब रसोइयों के खाते में भेजा जाएगा मानदेय : गड़बड़ी रोकने के लिए लागू हुई व्यवस्था हर माह की 10 तारीख तक रसोईयों को नियत मानदेय देने का निर्दे

अब रसोइयों के खाते में भेजा जाएगा मानदेय : गड़बड़ी रोकने के लिए लागू हुई व्यवस्था हर माह की 10 तारीख तक रसोईयों को नियत मानदेय देने का निर्देश


लखनऊ (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत रखे गए रसोइयों का मानदेय अब सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा। अभी तक इन लोगों के मानदेय का भुगतान चेक के माध्यम से किया जाता था। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि हर माह 10 तारीख तक रसोइयों को नियत मानदेय दे दिया जाए।

मध्याह्न भोजन योजना में परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं को खाना देने की व्यवस्था है। शहरी क्षेत्रों में स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से खाना खिलवाया जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए मानदेय पर रसोइया रखी गई हैं। रसोइयों को समय से मानदेय नहीं मिल पाता था और इसमें आए दिन धांधली की शिकायतें भी मिल रही थीं। इसलिए अब सीधे उनके खाते में मानदेय देने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए प्रधानाध्यापक रसोइयों का खाता उसी बैंक में खुलाएंगे जहां पर मिड-डे मील का खाता है। बीएसए रसोइयों का चयन होने के बाद तत्काल संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को खाते में मानदेय देने का निर्देश जारी करेंगे।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments