logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

डायटों में बीटीसी की फीस होगी 10,200 : आवेदन लेने के लिए एनआईसी से होगी बातचीत डायटों में हैं बीटीसी की 10,450 सीटें

डायटों में बीटीसी की फीस होगी 10,200 : आवेदन लेने के लिए एनआईसी से होगी, बातचीत डायटों में हैं बीटीसी की 10,450 सीटें

लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार डायटों में बीटीसी की फीस 4600 से बढ़ाकर 10,200 रुपये करने जा रही है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। इसके अलावा बीटीसी शैक्षिक सत्र 2014-15 में आवेदन लेने के लिए एनआईसी से बातचीत करके प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डायटों में बीटीसी की 10,450 सीटें हैं।

राज्य सरकार गत वर्ष निजी बीटीसी कॉलेजों की फीस बढ़ाकर 41,000 रुपये कर चुकी है, लेकिन डायटों की फीस नहीं बढ़ाई गई थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सरकारी यानी डायटों में बीटीसी की फीस 4600 से बढ़ाकर 10,200 रुपये करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन स्तर पर हुई बातचीत में फीस बढ़ाने का निर्णय किया गया है। यह फीस प्रत्येक वर्ष की होगी। बीटीसी कोर्स दो साल का होता है।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments