हाउस होल्ड सर्वे में अब तीन साल के बच्चे की होगी गिनती : अभियान 1 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगा
~हाउस होल्ड सर्वे 2015 -16 के सम्बन्ध में जारी आदेश देखने के लिये यहाँ क्लिक करें |
लखनऊ। सर्व शिक्षा अभियान में होने वाले हाउस होल्ड सर्वे में अब तीन साल के बच्चे की भी गिनती की जाएगी। अभी तक छह साल के ऊपर वाले बच्चों की गिनती की जाती थी। सर्वे के दौरान तीन से पांच साल और छह से 14 साल के बच्चों की अलग-अलग गिनती की जाएगी। अभियान 1 से 20 अगस्त तक चलेगा। इसके पहले 31 जुलाई तक परिषदीय स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि शिक्षकों व शिक्षा मित्रों के सहयोग से हाउस होल्ड सर्वे किया जाएगा, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित न हो। हाउस होल्ड सर्वे में स्थानीय प्रशासन, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, नगर विकास, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिविल डिफेंस, रोटली क्लब तथा स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला
स्कूल न जाने वाले बच्चों का सर्वे अगले माह
राज्य मुख्यालय। 6 से 14 वर्ष तक के कभी स्कूल न जाने वाले बच्चों का सर्वे 1 से 20 अगस्त तक किया जाएगा। इससे पहले बेसिक स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए 7 जुलाई से प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है जो 21 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद स्कूल न जा रहे बच्चों का सर्वे किया जाएगा।
सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने आदेश जारी कर कहा है कि स्कूल न जाने वाले बच्चों को घर-घर सर्वे के माध्यम से चिह्न्ति किया जाएगा। चिह्न्ति करने का काम शिक्षकों व शिक्षामित्रों को करना होगा। जिस भी घर में स्कूल न जाने वाला बच्च पाया जाएगा, वहां रंगीन चॉक से निशान लगाया जाएगा। इसके बाद विद्यालय प्रबंध समिति इसका ध्यान रखेगी कि जब तक बच्च स्कूल न जाने लगे तब तक वो निशान वहां लगा रहे। वहीं, शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों भी इसमें शामिल किया जाएगा। उनका प्रवेश आंगनबाड़ी में कराया जाएगा। सर्वे पूरा होने के बाद ग्राम शिक्षा समिति की बैठक में ये नाम पढ़े जाएंगे और गांव वालों को प्रेरित किया जाएगा वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें।
खबर साभार : अमरउजाला/हिन्दुस्तान
0 Comments