logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बी0टी0सी0 में दाखिले के लिए शैक्षिक सत्र 2014-15 के लिए लिया जायेगा आवेदन इसी माह : इस बार 10 जिलों के विकल्प की नहीं होगी व्यवस्था

बी0टी0सी0 में दाखिले के लिए शैक्षिक सत्र 2014-15 के लिए लिया जायेगा आवेदन इसी माह : इस बार 10 जिलों के विकल्प की नहीं होगी व्यवस्था

लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी में दाखिले के लिए आवेदन इसी माह से लेने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने दाखिले के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में शुक्रवार को शासनादेश जारी करने की तैयारी है। आवेदन शैक्षिक सत्र 2014-15 के लिए लिया जाएगा। इस बार आवेदन के दौरान 10 जिलों के विकल्प की व्यवस्था नहीं होगी। प्रदेश में मौजूदा समय सरकारी और निजी कॉलेजों को मिलाकर बीटीसी की 50,450 सीटें हैं।

बीटीसी में दाखिले के लिए इस बार सभी आवेदकों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिलों में काउंसलिंग के लिए विशेष आरक्षण वालों को दस गुना तथा अन्य वर्ग के पांच गुना आवेदकों को बुलाया जाएगा। वरीयताक्रम के आधार पर दाखिले का मौका दिया जाएगा पहली वरीयता के आवेदक के न आने पर दूसरी वरीयता वाले को मौका दिया जाएगा। जानकारों के मुताबिक शासनादेश जारी होने के दो दिन बाद ही ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव है।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments