logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) में 20 फीसदी अल्पसंख्यक छात्राओं को मिलेगा दाखिला : 74,000 का होगा नामांकन राज्य परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने जारी किए निर्देश

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) में 20 फीसदी अल्पसंख्यक छात्राओं को मिलेगा दाखिला : 74,000 का होगा नामांकन राज्य परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने जारी किए निर्देश

लखनऊ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में अब 20 फीसदी अल्पसंख्यक छात्राओं को भी दाखिला मिल सकेगा। शासन ने केजीबीवी में छात्राओं के नामांकन में अल्पसंख्यकों का कोटा तय कर दिया है। शासन की अनुमति मिलने के बाद राज्य परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यक छात्राओं के नामांकन का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे पूरी करने की कार्यवाही की जाए।

~कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के अन्तर्गत छात्राओं का नामांकन,अल्पसंख्यकों हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कराये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश जारी : मूल आदेश प्रति यहीं क्लिक कर डाउनलोड करें |

बालिका शिक्षा का बढ़ावा देने के उद्देश्य से शैक्षिक रूप से पिछड़े ब्लॉकों एवं नगरीय क्षेत्रों में 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इनमें 100 छात्राओं के रहने, खाने व निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था होती है। अब इन विद्यालयों में 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) की छात्राओं का नामांकन किया जाएगा। प्रदेश भर में इस वर्ग की 14,806 छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।

74,000 का होगा नामांकन

प्रदेश भर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में इस साल 74,000 छात्राओं का दाखिला लिया जाएगा। इनमें 14,806 अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राएं शामिल होंगी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अल्पसंख्यक वर्ग में लखनऊ में 208, रायबरेली 320, सीतापुर 400, लखीमपुर खीरी 320, कानपुर देहात 11, झांसी 99, जौनपुर 380, कौशांबी 160, प्रतापगढ़ 300, उन्नाव 260, वाराणसी 120, सुल्तानपुर 220, श्रावस्ती 130, रामपुर 182, सोनभद्र 99, बाराबंकी 390, हरदोई 110,बहराइच 390, बलरामपुर 286 सहित अन्य सभी 75 विद्यालयों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।

           खबर साभार : डीएनए

Post a Comment

0 Comments