logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर नजर के लिए होगी वेब-बेस्ड मॉनिटरिंग;विज्ञान व गणित की पढ़ाई का बदलेगा पैटर्न : मुख्य सचिव आलोक रंजन-

परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर नजर के लिए होगी वेब-बेस्ड मॉनिटरिंग;विज्ञान व गणित की पढ़ाई का बदलेगा पैटर्न : मुख्य सचिव आलोक रंजन-

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जल्द वेब बेस्ड मॉनीटरिंग व्यवस्था लागू होगी। साथ ही शिक्षकों की पढ़ाई का आकलन करने के लिए स्कूलों का श्रेणीकरण कराया जाएगा। छात्रों में पढ़ाई का स्तर सुधरने पर इसे शिक्षकों के परफॉर्मेंस का संकेत माना जाएगा। उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान व गणित की पढ़ाई के पैटर्न में बदलाव लाया जाएगा। विद्यालय प्रबंध समितियों को और सक्रिय किया जाएगा।

हर माह अभिभावक समिति की बैठकें होंगी। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने मंडलायुक्तों व डीएम के साथ शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में यह निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा है कि शैक्षिक सत्र 2015-16 को गुणवत्तापरक बनाने के लिए छात्रों की पढ़ाई का स्तर नियमित रूप से जांचने के लिए निर्धारित अंतराल पर आंतरिक परीक्षाएं कराई जाएं। कक्षा में शैक्षिक रूप से पिछड़े छात्रों का स्तर सुधारने के लिए विशेष शिक्षा की व्यवस्था होगी। 30 जून तक स्कूलों की व्यवस्था ठीक कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा को निर्देश दिया कि वेब बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया जाए।

             खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments