logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

23 अगस्त को टीईटी नहीं एनआईसी ने खड़े किए हाथ : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण से नया प्रस्ताव मांगा

23 अगस्त को टीईटी नहीं एनआईसी ने खड़े किए हाथ : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण से नया प्रस्ताव मांगा

लखनऊ। नेशनल इनफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) ने 23 अगस्त को टीईटी कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं। एनआईसी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाना है। जुलाई और अगस्त में उसके पास अधिक काम है इसलिए ऑनलाइन आवेदन ले पाना संभव नहीं है। शासन ने इसके चलते 23 अगस्त को टीईटी कराने का प्रस्ताव टाल दिया है। अब एनआईसी बताएगा कि वह कब आवेदन ले पाएगा। फिर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण से नया प्रस्ताव मांगा जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के मुताबिक टीईटी साल में दो बार आयोजित की जा सकती है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस साल 23 अगस्त को टीईटी कराने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी से प्रस्ताव मांगा था। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव के आधार पर जुलाई में आवेदन लेने के लिए एनआईसी अधिकारियों की बैठक बुलाई थी लेकिन अधिकारियों ने साफ कह दिया कि जुलाई में ऑनलाइन आवेदन नहीं लिये जा सकते। 

     खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments