logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय विद्यालयों में भी सीबीएसई की तर्ज पर होगी पैरेंट्स टीचर मीटिंग : हर माह जानेंगे बच्चों की कमिया;सत्र 2015-16 को "शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन" वर्ष के रूप में मनाएंगे

परिषदीय विद्यालयों में भी सीबीएसई की तर्ज पर होगी पैरेंट्स टीचर मीटिंग : हर माह जानेंगे बच्चों की कमिया;सत्र 2015-16 को "शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन" वर्ष के रूप में मनाएंगे

1-नौ सूत्रों पर चलकर सुधारेंगे शिक्षा की गुणवत्ता, मुख्य सचिव ने भेजा कार्यक्रम
2-सत्र 2015-16 को शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन वर्ष के रूप में मनाएंगे

~शैक्षिक सत्र 2015-16 को "शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन वर्ष" के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश ( यहां क्लिक कर देखें ) |

मेरठ : बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए वर्ष 2015-16 को ‘शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन’ वर्ष के रूप में मनाएगा। सीबीएसई की तर्ज पर हर महीने पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होगी। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को नौ सूत्री कार्यक्रम की सूची भेज दी है। 30 जून तक सभी कार्यक्रम हर हाल में लागू करने हैं।

बीएसए जीवेंद्र सिंह ऐरी ने बताया कि गुणवत्ता को सुधारने की जिम्मेदारी अब विद्यालय प्रबंध समिति की भी होगी। विद्यालयों में प्रत्येक माह अभिभावक समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। समिति सदस्यों के साथ अभिभावकों को बुलाकर अवगत कराया जाएगा कि छात्र किस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। छात्रों को कहां कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वह अभिभावकों को भी बताए कि वह अपने बच्चों में किस प्रकार क्षमताओं को विकसित कर सकते हैं। नियमित रूप से अध्यापक और अभिभावकों के संपर्क होने से छात्रों को इसका फायदा होगा। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता को सुधारने के लिए विद्यालयों में शिक्षकों की परफारमेंस का नियमित आंकलन एवं मूल्यांकन किया जाएगा। छात्रों की नियमित रूप से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। शुरुआती कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों में दक्षता विकसित की जाएगी।

शिक्षकों के प्रशिक्षणों को समयबद्ध करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् द्वारा कलेंडर जारी किया जाएगा। जनपद, विकास खंड, न्याय पंचायत पर होने वाले प्रशिक्षणों के पर्यवेक्षक व मूल्यांकन की व्यवस्था करेंगे। विद्यालयों की गुणवत्ता को सुधारने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रबंधन एवं नेतृत्व क्षमता के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments