logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रदेश के निदेशक कोषागार लोरिक यादव ने बीते दिनों एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों, कर्मचारियों को नई पेंशन के दायरे में रखते हुए कटौती शुरू करने का दिया आदेश : पेंशन कटौती पर असमंजस से बढ़ी नाराजगी

प्रदेश के निदेशक कोषागार लोरिक यादव ने बीते दिनों एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों, कर्मचारियों को नई पेंशन के दायरे में रखते हुए कटौती शुरू करने का दिया आदेश : पेंशन कटौती पर असमंजस से बढ़ी नाराजगी

इलाहाबाद : प्रदेश के निदेशक कोषागार लोरिक यादव ने बीते दिनों एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों, कर्मचारियों को नई पेंशन के दायरे में रखते हुए कटौती शुरू करने का आदेश दिया था। कटौती जुलाई माह से होनी थी, लेकिन उसको लेकर कोषागार अधिकारी तैयार नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 'ठकुराई गुट' के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि प्रदेश में नई पेंशन योजना को लेकर 20 प्रतिशत शिक्षकों का भी प्रान नंबर आवंटित नहीं हुआ है। कोषागार द्वारा कहा गया कि नियोक्त अंश के धन आवंटन की स्थिति स्पष्ट नहीं है। इसको लेकर एमआइएस साफ्टवेयर में परिवर्तन की आवश्यकता है जो अभी तक नहीं हुआ, कटौती किए गए धन के प्रबंधन की स्थिति भी स्पष्ट नहीं है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर कटौती न शुरू हुई तो जुलाई के दूसरे सप्ताह में आंदोलन छेड़ा जाएगा।

इस मुद्दे पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील शुक्ल, मंत्री डॉ. देवीशरण त्रिपाठी, मुहर्रम अली, रामविजय सिंह, अंजनी कुशवाहा, महेंद्र जैन, अरुण चौबे, स्वतंत्र कुमार आदि मौजूद थे।

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments