logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षकों के लिए जरूरी होगा योग : केंद्र सरकार डीएड, बीएड व एमएड जैसे देश के सभी 15 टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम में योग को जरूरी बनाने जा रही,एनसीटीई तय करेगा गाइडलाइन

शिक्षकों के लिए जरूरी होगा योग :  केंद्र सरकार डीएड, बीएड व एमएड जैसे देश के सभी 15 टीचर्स ट्रेनिंग  कार्यक्रम में योग को जरूरी बनाने जा रही,एनसीटीई तय करेगा गाइडलाइन

नई दिल्ली : दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कराने के बाद केंद्र सरकार ने अब योग को देश के एजुकेशन सिस्टम का हिस्सा बनाने का फैसला किया है। सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ऐलान किया कि आगामी अकादमिक सेशन से ही ऐसा हो जाएगा। एजुकेशन में योग को अहमियत दिलाने और उसकी रूपरेखा की जिम्मेदारी बेंगलुरु स्थित सव्यासा यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. एच आर नागेंद्र ने ली है। प्रो. नागेंद्र प्रधानमंत्री मोदी के योग टीचर हैं, जो उन्हें पिछले काफी समय से योग सिखा रहे हैं।

            टीचर्स के लिए :-

इसके तहत सरकार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन, बीएड व एमएड जैसे देश के सभी 15 टीचर्स ट्रेनिंग प्रोगामों में योग को जरूरी बनाने जा रही है। टीचर्स ट्रेनिंग में योग को शामिल करने की जिम्मेदारी नैशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन यानी (एनसीटीई) को दी गई है, जो देश में टीचर्स एजुकेशन की जिम्मेदारी संभालता है।

      खबर साभार : नवभारतटाइम्स/दैनिकजागरण/डीएनए/अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments