बच्चों को अब मुफ्त किताबें जुलाई में : बेसिक शिक्षा विभाग ने शर्तों के मुताबिक प्रकाशकों से जून के पहले हफ्ते तक किताबें छापकर देने का किया अनुबंध-
लखनऊ (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त किताबें अब जुलाई में बांटी जाएंगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए 35 प्रकाशकों को किताब छपाई का ठेका दिया है। प्रकाशक करीब 10 करोड़ किताबें छापेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने शर्तों के मुताबिक प्रकाशकों से जून के पहले हफ्ते तक किताबें छापकर देने का अनुबंध किया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन आने वाले परिषदीय स्कूलों और माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में के छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताब देने की योजना है। राज्य सरकार ने इस बार 1 अप्रैल से शुरू हुए सत्र में ही किताबें बांटने का निर्देश अधिकारियों को दिया था, लेकिन समय से टेंडर न हो पाने की वजह से बच्चों को नई किताबें नहीं मिल सकीं। इसलिए पुरानी किताबें बांट कर काम चलाया गया। शिक्षा विभाग ने प्रकाशकों से किताब छापने का अनुबंध कर लिया है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments