इंटर तक के स्कूल आज बंद -
लखनऊ (एसएनबी)। मंगलवार को आये भूकंप के झटकों और आगे भी भूकंपीय झटके आने की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी राजशेखर ने लखनऊ के इंटरमीडिएट स्तर तक के सभी विद्यालयों को बुधवार को बंद रखने का निर्देश दिया है। इसी के साथ जिलाधिकारी ने कहा कि बुधवार के बाद अन्य दिनों के संबंध में मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा
भूकंप के झटकों के बाद सरकार ने डीएम को छुट्टी के लिए किया अधिकृत : छुट्टी के संबंध में वे अपने स्तर से ले सकते हैं निर्णय-
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुक कर आए भूकंप के झटकों के बाद एहतियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टी करने के लिए जिलाधिकारियों को अधिकृत कर दिया है।
सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से को निर्देश दिए हैं कि स्कूल-कालेजों में छुट्टी के संबंध में वे अपने स्तर से निर्णय ले सकते हैं।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments