दो करोड़ बच्चों को स्कूल में मिलेगा दूध : मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने शासन को भेजा प्रस्ताव-
लखनऊ - बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित स्कूलों के लगभग दो करोड़ बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत हफ्ते में एक बार दूध मुहैया कराने की मंशा है | मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेजा है |
प्रस्ताव में प्रत्येक बच्चे को हफ्ते में एक बार 200 मिलीलीटर दूध उपलब्ध कराने का इरादा है| जिस दिन बच्चो को दूध उपलब्ध कराया जाएगा, उस दिन दूध के अलावा उन्हें भोजन में कोफ्ता और चावल देने का प्रस्ताव है| दूध के जरिये बच्चो को पोषक तत्व उपलब्ध करने का उददेश्य है |
मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण द्वारा बच्चो को पका पकाया भोजन तैयार कराया जाता है| अनाज से पका पकाया भोजन तैयार करने में सरकार परिवर्तन लागत के रूप में धनराशी उपलब्ध करायी जाती है |
       आभार : पुरूषोत्तम वर्मा जी 
 
  
 
 
 
 
0 Comments