logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मनचाहे प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति दे सुधारेंगे शिक्षा की दुर्दशा : प्रथमिक-जूनियर शिक्षकों को आस-पास के स्कूलों में विकल्प भराकर होगा नियुक्ति-

मनचाहे प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति दे सुधारेंगे शिक्षा की दुर्दशा : प्रथमिक-जूनियर शिक्षकों को आस-पास के स्कूलों में विकल्प भराकर होगा नियुक्ति-

कानपुर : प्राइमरी शिक्षा की दुर्दशा को सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक अनूठा कदम उठाया है। प्रयोग के तहत बेसिक शिक्षकों को उनको मनचाहे स्कूलों में तैनाती देने का प्रयास किया जाएगा। जो प्राइमरी-जूनियर शिक्षक जिस क्षेत्र का है उस क्षेत्र के आसपास के स्कूलों में उनको नियुक्ति देने का प्रयास किया जाएगा। 

यह व्यवस्था विभाग इसलिए करेगा। क्योंकि अक्सर निरीक्षण में यह बात सामने आती है, कि प्राइमरी-जूनियर के शिक्षक स्कूलों में सही समय पर नहीं पहुंचते हैं। शिक्षक कहते हैं कि स्कूल काफी दूर है इसलिए उनका आधा समय रास्ते में ही खत्म हो जाता है। इसलिए वह चाहकर भी समय पर स्कूल में नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिए बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोंविद चौधरी ने निर्देश दिया था, कि प्राथमिक-जूनियर शिक्षकों को आस-पास के स्कूलों में विकल्प भराकर उनको नियुक्ति का प्रयास किया जाएगा।

 इसी निर्देश पर जल्द ही विभाग कदम उठाने वाला है। क्योंकि 30 जून से जुलाई के बीच में शिक्षकों के तबादले होते हैं। तबादलें में शिक्षकों को इस नयी व्यवस्था के तहत लाभ मिल सकता है। नई व्यवस्था के तहत शिक्षकों को मनचाहें स्कूलों में तैनाती दी जाएगी।

"शिक्षकों को मनचाहें स्कूलों में तैनाती के संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री के जो भी निर्देश है। उसका अनुपालन किया जाएगा। अभी इस संबंध में कोई रणनीति तैयार नहीं हुई है। लेकिन आगे जब भी तबादले होंगे, तो उनके निर्देशानुसार ही तबादले किए जाएंगे।"
-दिनेश बाबू शर्मा, बेसिक शिक्षा निदेशक

       खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments