logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सहायक लेखाधिकारियों के प्रमोशन की नियमावली जारी, आंतरिक लेखा व लेखा परीक्षा निदेशक करेंगे पदोन्नति की कार्यवाही-

सहायक लेखाधिकारियों के प्रमोशन की नियमावली जारी, आंतरिक लेखा व लेखा परीक्षा निदेशक करेंगे पदोन्नति की कार्यवाही-

प्रदेश सरकार ने सरकारी विभागों में कार्यरत सहायक लेखा अधिकारियों का एक अलग संवर्ग बनाकर उनकी सेवा नियमावली-2015 जारी कर दी है। यह पद राजपत्रित है और इसमें समूह ख के पद शामिल हैं। सरकार ने इस संवर्ग में कुल 370 पद रखे हैं। सहायक लेखाधिकारी के पद लेखाकार व ज्येष्ठ लेखा परीक्षक की पदोन्नति से भरे जाएंगे।

वित्त विभाग के सचिव अजय अग्रवाल की ओर से जारी सेवा नियमावली में सहायक लेखाधिकारी के पद को शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरने की व्यवस्था की गई है। पदोन्नतियां विभिन्न विभागों के लेखाकार व वरिष्ठ लेखा परीक्षकों में से उनके पदों की संख्या के अनुपात में तय कोटे के आधार पर की जाएंगी। पदोन्नति की कार्यवाही निदेशक आंतरिक लेखा व लेखा परीक्षा करेंगे। जरूरत के अनुसार संबंधित विभागों को चयनित अभ्यर्थियों का आवंटन किया जाएगा। यह नियमावली पांच मई को कैबिनेट में पास हुई थी।

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments