शिक्षामित्रों का समायोजन अब 31 मई तक : भविष्य में किसी भी जिले में समय बढ़ाने की जरूरत होगी,निर्णय करेंगे निदेशक-
१-शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पदों पर समायोजन अब 31 मई तक पहले समायोजन की तिथि थी 30 अप्रैल थी |
२-नगर क्षेत्र के शिक्षामित्र नगरीय विद्यालयों में ही बनेंगे पक्के मास्टर
~शासनादेश देखने के लिए यहां क्लिक करें |
लखनऊ(एसएनबी) | प्रदेश में दूरस्थ बीटीसी से प्रशिक्षित शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पदों पर समायोजन की मियाद 31 मई तक बढ़ा दी गयी है। पहले समायोजन की तिथि 30 अप्रैल थी। प्रदेश के सचिव बेसिक शिक्षा हीरा लाल गुप्ता ने इस बाबत बुधवार को शासनादेश भी जारी कर दिया है और निदेशक बेसिक शिक्षा तथा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को निर्देश दिया है कि नगर क्षेत्र के शिक्षामित्रों का समायोजन नगरीय क्षेत्र में रिक्त पदों के प्रति करना होगा। गुप्ता ने कहा कि ये सभी नियुक्तियां उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक तैनाती) नियमावली 2008 (यथा संशोधित) के अनुसार की जाएंगी। इसको देखते हुए शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पदों पर समायोजन के लिए तिथि 30 अप्रैल के स्थान पर 31 मई कर दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण लेकर द्वितीय चरण में 92 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक के पदों पर होना है लेकिन करीब 20 जिलों में सहायक अध्यापक के सृजित पद रिक्त न होने के चलते शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। इनमें लखनऊ के 1600 शिक्षामित्र भी शामिल हैं। कई जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने इस बाबत शासन से दिशा-निर्देश मांगे थे। इसी दौरान समायोजन की तय मियाद खत्म हो गयी। अब सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता ने बुधवार को नया शासनादेश जारी कर समायोजन के लिए 31 मई तक मोहलत दे दी है |
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा/दैनिकजागरण
0 Comments