रिटायर हो रहे शिक्षक पदों पर भी समायोजित होंगे शिक्षा मित्र : रिक्त पदों पर 31 तक समायोजन के निर्देश;दूसरे जिले में तैनाती को बदलेगी नियमावली-
लखनऊ। सरकार ने जून में रिटायर हो रहे शिक्षकों के पदों पर भी शिक्षा मित्रों को समायोजित करने का फैसला किया है। इन्हें अभी समायोजित कर लिया जाएगा और स्कूल खुलने पर जुलाई में जॉइनिंग दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग में यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा रिक्त पदों पर शिक्षा मित्रों के समायोजन की प्रक्रिया 31 मई तक हर हाल में पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद बचे शिक्षा मित्रों के समायोजन के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा।
दूसरे चरण में प्रशिक्षण प्राप्त 91,104 शिक्षा मित्रों के समायोजन की प्रक्रिया अभी चल रही है। रिक्त पदों की तुलना में करीब 12,500 शिक्षा मित्र अधिक हो रहे हैं, जिनके समायोजन के लिए पद नहीं बच रहे हैं। सचिव बेसिक शिक्षा ने बताया कि जून में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक रिटायर होते हैं। इसलिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जितने भी शिक्षक प्राइमरी स्कूलों से रिटायर हो रहे हैं, वहां सहायक अध्यापक के पद पर शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जाएगा।
दूसरे जिले में तैनाती को बदलेगी नियमावली-
सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि 31 मई तक जितने भी शिक्षामित्र समायोजित हो जाएंगे, उन्हें कर दिया जाएगा। इसके बाद बचे शिक्षामित्रों को सृजित होने वाले नए पदों पर समायोजित करने के लिए दूसरे जिलों में भेजा जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक नियमावली में संशोधन किया जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments