logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

राज्य सरकार ने प्रदेश में 2967 और नए निजी स्कूलों को मान्यता-

राज्य सरकार ने प्रदेश में 2967 और नए निजी स्कूलों को मान्यता-

लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने प्रदेश में 2,967 और नए निजी स्कूलों को मान्यता दे दी है। ये सभी स्कूल माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड से संचालित होंगे। इन स्कूलों में यूपी बोर्ड से निर्धारित पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे और शासन से तय फीस ही छात्रों से ली जाएगी। शासन निर्धारित पाठ्यक्रम से इतर पढ़ाने या छात्रों से तय फीस अधिक लेने पर संबंधित स्कूलों व कॉलेजों की मान्यता वापस ले सकता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों की संस्तुति पर शासन निजी क्षेत्र के हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों की मान्यता जारी करता है।

       खबर साभार : अमरउजाला



दयानन्द त्रिपाठी

Post a Comment

0 Comments