logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान के अध्यापकों की भर्ती का मामला : 29,334 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश-

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान के अध्यापकों की भर्ती का मामला : 29,334 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश-

कोर्ट के आदेश को यहां क्लिक कर पढ़ें और मूल आर्डर क्लिक कर डाउनलोड करें |

इलाहाबाद (विधि सं.)। हाईकोर्ट ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चयनित 29,334 सहायक अध्यापकों को एक पखवारे में नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया है। इस मामले में पहले से दाखिल याचिका वापस लिए जाने के बाद नियुक्ति पत्र जारी करने पर लगी रोक समाप्त हो गई थी। इस संदर्भ में संतोष कुमार मिश्र सहित तमाम अभ्यर्थियों ने याचिका दाखिल कर कहा था कि बेसिक शिक्षा विभाग रोक हटाने के बाद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं कर रहा है। याची के अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी और विभु राय के मुताबिक न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने याचिका निस्तारित करते हुए कहा कि पूर्व ब्रह्मदेव यादव की याचिका पर हाईकोर्ट द्वारा 29 मई 2014 को दिए गए आदेश का पालन किया जाए।

बता दें कि 29 मई 2014 को हाईकोर्ट ने गणित और विज्ञान के 29334 पदों पर दो माह के भीतर चयन प्रक्रिया पूरी करके 15 दिन में नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया था। इसी दौरान एक अन्य याचिका नीलम कुमारी गौतम ने दाखिल की जिस पर दूसरी न्यायपीठ ने अंतरिम आदेश से नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी। 29 मई 2014 के आदेश को भी विशेष अपील में चुनौती दी गई।

कोर्ट ने विशेष अपील यह कहते हुए खारिज कर दी कि नीलम कुमारी गौतम व अन्य की याचिका लंबित है। उसमें स्थगन आदेश भी है इसलिये याचीगण वहीं अपनी बात जाकर कहें। बाद में नीलम कुमारी गौतम द्वारा याचिका वापस ले ली गई जिससे नियुक्ति पत्र जारी करने पर लगी अंतरिम रोक भी समाप्त हो गई। अधिवक्ता विभु राय ने कहा कि नीलम कुमारी गौतम की याचिका के साथ संबद्ध चार अन्य याचिकाओं पर कोई अन्य स्थगन आदेश जारी नहीं था इसलिये अब नियुक्ति पत्र जारी करने में कोई बाधा नहीं है। कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए ब्रह्म कुमार यादव की याचिका में 29 मई 2014 के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है।

खबर साभार : अमरउजाला/डीएनए/हिन्दुस्तान/दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments