logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया के भाग्य का फैसला 25 को : मामला डाकिये और राज्यमंत्री के बीच हुए विवाद का है-

राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया के भाग्य का फैसला 25 को : मामला डाकिये और राज्यमंत्री के बीच हुए विवाद का है-

मिर्जापुर। बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया के भाग्य का फैसला 25 मई को होगा। जिला जज एवं सत्र न्यायधीश ने डाकिए से मारपीट के मामले में दोनाें पक्षाें की बहस सुनने के बाद उक्त तिथि को फैसला सुनाने का आदेश दिया। बताते चलें कि डाकिया एवं राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया के बीच हुए विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा था।

इसमें निचली अदालत ने कुछ माह पूर्व राज्यमंत्री को सजा सुना दी थी। मंत्री ने निचली अदालत के आदेश के विरुद्ध जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश के यहां अपील की। जिस पर जनपद न्यायाधीश ने निचली अदालत के आदेश को निलंबित करते हुए सुनवाई तक के लिए स्टे प्रदान कर दिया।

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments