पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली व एसीपी व्यवस्था के अंतर्गत धारित पद की अनिवार्यता समाप्त किये जाने के लिए होगा प्रदेश व्यापी आन्दोलन : राज्यकर्मियों का 20 जून को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन-
लखनऊ (एसएनबी)। पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली व एसीपी व्यवस्था के अंतर्गत धारित पद की अनिवार्यता समाप्त किये जाने सहित अन्य लम्बित मांगों की पूर्ति न होने से क्षुब्ध राज्यकर्मियों ने 20 जून को राजधानी में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। एससी मिश्र के नेतृत्व वाले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री जेएन तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार कर्मचारियों की मांगों के प्रति संवेदनशील नहीं है। संयुक्त परिषद ने 12 मार्च को जीपीओ पार्क में धरना देकर मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपा था।
इसके बाद 24 अप्रैल को संयुक्त परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मिलकर उन्हें कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया था।
जेएन तिवारी ने बताया कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को संयुक्त परिषद का ज्ञापन संदर्भित करते हुए परिषद के पदाधिकारियों से वार्ता करने के निर्देश दिये थे परन्तु आज तक मुख्यमंत्री या मुख्य सचिव स्तर पर कर्मचारियों की मांगों पर परिषद के पदाधिकारियों के साथ वार्ता संभव नहीं हो सकी है।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments