logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी 2013-14 में बची हुई सीटों के लिए प्रवेश 11 मई से : 2600 से ज्यादा सीटें रिक्त-

बीटीसी 2013-14 में बची हुई सीटों के लिए प्रवेश 11 मई से : 2600 से ज्यादा सीटें रिक्त-

लखनऊ । बीटीसी 2013-14 में बची हुई सीटों के लिए प्रवेश 11 मई से होंगे। इस प्रवेश प्रक्रिया में अब भी 2600 से ज्यादा सीटें बची हुई हैं। पिछली बार दस जिलों का विकल्प दे चुके अभ्यर्थियों को ही इसमें प्रवेश का मौका दिया जाएगा। 

इससे पहले लगभग 11 हजार रिक्त सीटों के लिए अभ्यर्थियों से दस जिलों का विकल्प लिया गया था। इसमें से लगभग 2600 सीटें अभी बची हुई हैं। अब अन्य जिलों में खाली सीटों पर इन अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया है कि अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में जिलों में रिक्त सीटों को आवंटित किया गया है। 14 से 16 मार्च तक प्रवेश दिए जाएंगे। वहीं 18 मार्च से शैक्षिक सत्र शुरू किया जाएगा। अभ्यर्थी जिलों का आवंटन कार्ड 8 मई से (http://upbasiceduboard.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। 

       खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments