logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

लखनऊ में अक्षयपात्र संस्था 17 हजार और छात्रों को देगी भोजन : पर्याप्त मात्रा व समय पर भोजन उपलब्ध ना करा पाने पर मिला नोटिस;आयोग ने दस दिन का दिया समय-

लखनऊ में अक्षयपात्र संस्था 17 हजार और छात्रों को देगी भोजन : पर्याप्त मात्रा व समय पर भोजन उपलब्ध ना करा पाने पर मिला नोटिस;आयोग ने  दस दिन का दिया समय-

१-बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया जबाब तलब
२-आयेग ने संस्था को दिया दस दिन का समय

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता राजधानी के 17 हजार छात्र-छात्रओं को भी अब गुणवत्तायुक्त मिड-डे मील खाने का मौका मिलेगा। शहर में स्वयं सेवी संस्था अक्षयपात्र का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अभी तक यह संस्था चिनहट और सरोजनीनगर क्षेत्र के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 32 हजार छात्र-छात्रओं को मिड-डे मील बांट रही है। नए व्यवस्था के तहत काकोरी के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को मिड-डे मील बांटने की जिम्मेदारी अक्षयपात्र को सौंपी जा रही है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने अब यह संस्था काकोरी के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के 17 हजार बच्चों को भोजन देगी। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले काकोरी के बच्चों को भी अक्षयपात्र द्वारा भोजन मुहैया कराने का लक्ष्य है।
   
          खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments