logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मैनपुरी का मिड-डे मील घोटाला;आईएएस-पीसीएस अफसरों समेत 11 पर चलेगा केस : करीब 6.37 करोड़ का हुआ है घोटाला-

मैनपुरी का मिड-डे मील घोटाला;आईएएस-पीसीएस अफसरों समेत 11 पर चलेगा केस : करीब 6.37 करोड़ का हुआ है घोटाला-

1-विशेष सीबीआई न्यायाधीश एके गुप्ता ने सभी आरोपियों के खिलाफ तय किए आरोप

2-12 मई को पहली गवाही, गाजियाबाद की डासना जेल में है आरोपी, ज्यादातर अफसर हो चुके हैं रिटायर

3-करोड़ के मैनपुरी में हुए घोटाले की जांच सीबीआई ने की थी

गाजियाबाद। मैनपुरी में हुए मिड डे मील घोटाला प्रकरण में फंसे कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के साथ ही गाजियाबाद की सर्च नामक एनजीओ और उसके दो संचालकों पर धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा चलेगा। बृहस्पतिवार को सीबीआई विशेष न्यायाधीश एके गुप्ता ने सभी आरोपियों पर मुकदमा चलाए जाने के पर्याप्त साक्ष्य मानते हुए चार्ज फ्रेम कर दिए। कोर्ट ने इस मामले में पहली गवाही के लिए 12 मई की तारीख तय की है।

सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक बीके सिंह के अनुसार अप्रैल 2008 से 2010 तक मैनपुरी में मिड डे मील घोटाले का मामला प्रकाश में आया था। इसमें मैनपुरी के तत्कालीन डीएम, सीडीओ, बीएसए और अन्य अधिकारियों ने एनजीओ संचालकों से मिलकर करोड़ों की रकम का बंदरबांट किया था। करीब 6.37 करोड़ का घोटाला मानते हुए सीबीआई ने गाजियाबाद की सर्च नामक एनजीओ उसके दो पदाधिकारी विवेक सुदर्शन, अशोक चौहान, मैनपुरी के तत्कालीन डीएम दिनेशचंद्र शुक्ला, सीडीओ जितेंद्र बहादुर सिंह और बीएसए रघुबीर सिंह के अलावा कृष्णदेव नारायण, विष्णु दयाल राजपूत, प्रशांत मिश्रा, सच्चिदानंद दुबे, ह्रदय शंकर चतुर्वेदी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी। कुछ दिन पूर्व ही सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों पर आईपीसी 477ए भी लगाते हुए जमानत पर चल रहे दिनेशचंद्र शुक्ला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments