logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों में तीन महीने का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए मास्टर ट्रेनर्स को 11 से 20 मई तक राज्य शिक्षा संस्थान में दी जायेगी ट्रेनिंग : पढ़ाने से पहले खुद पढ़ेंगे गुरुजी-

स्कूलों में तीन महीने का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए मास्टर ट्रेनर्स को 11 से 20 मई तक राज्य शिक्षा संस्थान में दी जायेगी ट्रेनिंग : पढ़ाने से पहले खुद पढ़ेंगे गुरुजी-

~सम्बन्धित खबर का आदेश/निर्देश पत्र यहां क्लिक कर देखें |

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों के ट्रेनिंग की कवायद शुरू हो गई है। स्कूलों में तीन महीने का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए मास्टर ट्रेनर्स को 11 से 20 मई तक राज्य शिक्षा संस्थान में ट्रेनिंग दी जाएगी।डायट से एक प्रवक्ता और जिला समन्वयक प्रशिक्षण को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो कि प्रशिक्षु शिक्षकों को तीन माह की बीआरसी और एबीआरसी पर ट्रेनिंग देंगे।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रशिक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है।11 से 13 मई तक गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, फतेहपुर, मथुरा, लखनऊ, अमेठी, कानपुर नगर, बलिया, औरैया, फिरोजाबाद, झांसी, कानपुर देहात, मैनपुरी, आगरा, बागपत, अलीगढ़, वाराणसी, बिजनौर, बुलन्द शहर, अमरोहा, मऊ, मुजफ्फर नगर व शामली के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण होगा।

18 से 20 मई तक इलाहाबाद, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, चंदौली, शाहजहांपुर, सहारनपुर, गाजीपुर, गोंड, हरदोई, सिद्धार्थनगर, जाैनपुर, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर, सोनभद्र, श्रवस्ती, महाराजगंज, सीतापुर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, सुल्तानपुर का प्रशिक्षण होगा।

          खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments