बाल सुरक्षा के लिए गूगल ने दिया अनुदान : गूगल डॉट ओआरजी ने जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क हेल्पलाइन 1098 के जरिए मदद उपलब्ध कराया-
नई दिल्ली (भाषा)। इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में बाल सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए देश में तीन एनजीओ को 5 लाख डालर का वित्तीय सहयोग देने की घोषणा की।इस अनुदान के माध्यम से गूगल ने प्रौद्योगिकी के स्मार्ट एप्लीकेशंस को आगे लाने की योजना बनाई है। इस प्रकार के स्मार्ट एप्लीकेशंस से बच्चों की सुरक्षा संबंधी कार्यक्र मों और अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
गूगल डॉट ओआरजी ने जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क हेल्पलाइन 1098 के जरिए मदद उपलब्ध कराने वाले एनजीओ चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन, बचपन बचाओ आंदोलन और तुलिर को यह अनुदान उपलब्ध कराया है।
गूगल इंडिया एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी जीवन के बदलाव में एक उल्लेखनीय भूमिका निभा सकता है और हमें भारत के तीन गैर सरकारी संगठनों चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन, बचपन बचाओ आंदोलन और तुलिर का सहयोग करने का अवसर मिला है।’
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments