logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सर्व शिक्षा में जमे अफसरों की होगी मूल विभाग में वापसी की प्रक्रिया शुरू : बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया था हटाने का निर्देश-

सर्व शिक्षा में जमे अफसरों की होगी मूल विभाग में वापसी की प्रक्रिया शुरू : बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया था हटाने का निर्देश-

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी की नजरें तिरछी होने के बाद सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय में सालों से जमे अधिकारियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने गुरुवार को चार अधिकारियों को उनके मूल विभाग में भेज दिया है। इसके अलाव अन्य कई अधिकारियों को तीन माह के अंदर हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय में प्रतिनियुक्ति पर अफसरों को लिया जाता है। परियोजना निदेशालय की सेवा शर्तें अच्छी होने और अधिक सुविधाएं मिलने की वजह से यहां आने वाला अधिकारी जल्द जाना नहीं चाहता है। यहां जमे अधिकारियों को कई बार हटाने की कवायद शुरू हुई, लेकिन जुगाड़ू अधिकारी हर बार रुकने में सफल हो जाते थे। अग्निकांड के बाद परियोजना निदेशालय काफी चर्चा में आया और बेसिक शिक्षा मंत्री ने गहन जांच के निर्देश दिए, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने विगत दिनों समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशालय में पांच साल से जमे अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया था। इसके आधार पर राज्य परियोजना निदेशक ने वरिष्ठ विशेषज्ञ ममता अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार सिंह व हासू जोतवानी तथा लेखाधिकारी अहमद को हटा दिया है। इसके अलावा तीन माह के अंदर अन्य अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया गया है |

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments