logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षा के झोलाछाप होने से कुछ समय से यह धारणा बनी जिसमें फर्जी विद्यालयों का चिन्हिकरण और मानक के विपरीत स्कूलों का होना शिक्षा से लेकर परीक्षा व्यस्था तक हर जगह छेद ही छेद......

शिक्षा के झोलाछाप होने से कुछ समय से यह धारणा बनी जिसमें फर्जी विद्यालयों का चिन्हिकरण और मानक के विपरीत स्कूलों का होना शिक्षा से लेकर परीक्षा व्यस्था तक हर जगह छेद ही छेद......

कुछ समय से यह धारणा बन रही है कि शिक्षा से लेकर परीक्षा व्यवस्था तक हर जगह छेद ही छेद हैं | यह शिक्षा जैसे पवित्र जैसे व्यवसाय से जुड़े लोगों ने ही तैयार किया है | राजधानी के शिक्षा विभाग की यह स्वीकारोक्ति आंख खोलने वाली है कि यहां 220 फर्जी विद्यालय चिन्हित किये गये हैं | कहीं मानक के विपरीत 2-3 कमरों में ही स्कूल चल रहा है तो कहीं बिजली पानी और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है | अप्रशिक्षित और मानक के विपरीत शिक्षक नहीं है | कहीं मान्यता के बिना ही विद्यालय चल रहे हैं तो कहीं मानक शिथिल कर मान्यता हथिया ली गयी | फर्जी विद्यालयों का यह आंकड़ा जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में सामने आया है |

Post a Comment

0 Comments