बीपीएड बेरोजगारों को मिला आश्वासन, अनशन स्थगित :वार्ता में निदेशक ने बताया कि बीपीएड बेरोजगारों की भर्ती को लेकर एनसीटी को प्रस्ताव भेजा गया-
लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर आमरण अनशन पर डटे बीपीएड बेरोजगारों ने गुरुवार को आश्वासन के बाद अनशन स्थगित कर दिया। प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी संदीप चौबे ने बताया कि संगठन के विधि सलाहकार शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल की सर्व शिक्षा अभियान की निदेशक अमृता सोनी से वार्ता हुई।
वार्ता में निदेशक ने बताया कि बीपीएड बेरोजगारों की भर्ती को लेकर एनसीटी को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही नियुक्ति शुरू कर दी जाएगी। इससे पूर्व दोपहर में बीपीएड बेरोजगारों ने हजरतगंज चौराहे पर गाड़ियां साफ कर भीख मांगी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments