परिषदीय स्कूल गर्मी में आठ बजे से एक तक : बड़ी हाय तौबा और संगठनों के विरोध के बाद सरकार ने समय परिवर्तन का लिया निर्णय; शासनादेश जारी-
क्लिक कर शासनादेश देखें |
१-अप्रैल से सितंबर तक स्कूलों का समय सुबह 8 से 1 बजे तक |
२-जाड़े यानी अक्तूबर से मार्च तक 9 से 3 बजे तक रहेगा।
३-बड़ी हाय तौबा और संगठनों के विरोध के बाद सरकार ने लिया निर्णय
लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने परिषदीय स्कूलों का समय एक बार फिर से बदल दिया है। गर्मी यानी अप्रैल से सितंबर तक स्कूलों का समय सुबह 8 से 1 बजे तक और जाड़े यानी अक्तूबर से मार्च तक 9 से 3 बजे तक रहेगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया है। दरअसल बेसिक शिक्षा परिषद ने सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से करने के साथ पूरे शैक्षिक सत्र के लिए 9 से 3 बजे तक स्कूलों का समय तय कर दिया था। इसको लेकर पूरे प्रदेश में हाय-तौबा मच गई थी। शिक्षक संघों ने इस पर विरोध जताया था।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments