logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राइवेट कॉलेजों में बीटीसी की खाली सीटें भरने के लिए शासन द्वारा शुरू की गई कवायद : सात कॉलेजों ने दिया प्रवेश का विवरण-

प्राइवेट कॉलेजों में बीटीसी की खाली सीटें भरने के लिए शासन द्वारा शुरू की गई कवायद : सात कॉलेजों ने दिया प्रवेश का विवरण-

मैनपुरी, भोगांव: प्राइवेट कॉलेजों में बीटीसी की खाली सीटें भरने के लिए शासन द्वारा शुरू की गई कवायद का सकारात्मक असर नजर आया है। बीते दिनों काउंसिलिंग के बाद निजी कॉलेज में सीट आवंटन की पात्रता सूची में स्थान मिलने के बाद आवेदकों ने प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया है। 7 कॉलेजों ने प्रवेश के संबंध में डायट को सूचना उपलब्ध करा दी है। जबकि 3 कॉलेजों से फिलहाल स्थिति का पता नहीं लग पाया है। अधिकांश कॉलेजों में सीटों का कोटा इस बार फुल होता जा रहा है। रिक्त रह गई सीटों के संबंध में शासन से राय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सम्बन्धित खबर को क्लिक कर पढ़ें |

बी0टी0सी0-2013 : जनपद आवंटन कार्ड जारी यहीं डाउनलोड कर देखें |

बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 में निजी कॉलेजों में पहले चरण में प्रवेश प्रक्रिया के बाद खाली रह गई सीटों को भरने के लिए शासन ने दूसरे चरण की काउंसिलिंग कराई थी। इस प्रक्रिया के बाद 10 जिलों का विकल्प और उसके बाद जनपद आवंटन का काम पूरा किया गया था। जिन अभ्यर्थियों को मैनपुरी जिले का आवंटन हुआ था उन्हें डायट पर बुलाकर कॉलेज वितरण का काम मार्च के अंतिम सप्ताह में पूरा किया गया था। कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया के बाद निजी कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए शुरुआती दौर में आवेदकों ने ज्यादा जोश नहीं दिखाया था।

लेकिन दिन गुजरने के साथ ही कॉलेजों में सीटों के भरने का सिलसिला शुरू हुआ। सभी 10 कॉलेजों को 50-50 सीटों का कोटा दिया गया है और इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अधिकांश कॉलेजों में 1 या 2 ही सीटें खाली रह गई हैं। खाली सीटों के संबंध में मंगलवार तक स्थिति साफ हो जाएगी। जिले के 7 कॉलेजों ने प्रवेश संबंधी सूचनाओं को डायट से साझा किया है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय घिटौली, चंद्रकमल महाविद्यालय बिछवां, कायम सिंह कॉलेज औरंध, चौ. नत्थु सिंह कॉलेज व रामा डिग्री कॉलेज करहल, भारतीय कपिलमुनि महाविद्यालय करपिया बेवर, स्वामी अवधूतानंद कॉलेज भाग्यनगर खिरिया किशनी ने डायट को प्रवेश संबंधी सूचनाएं उपलब्ध करा दी हैं।

सोमवार शाम तक एनके कॉलेज जागीर और विजय स्वरूप कॉलेज, अमली देवी कॉलेज कोसमा के द्वारा सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई जा सकी थी। इन कॉलेजों की सूचना मिलते ही पूरे जिले में खाली रह गई सीटों का पूरा विवरण सामने आ जाएगा। प्राचार्य आरएस बघेल के मुताबिक सभी कॉलेजों की सूचनाएं आने के बाद खाली सीटों को भरने के लिए शासन के निर्देश का इंतजार रहेगा।

           खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments