कई बीएसए भ्रष्टाचार में शामिल;बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा,कार्यप्रणाली न सुधरी तो होगी कार्रवाई राम गोविंद चौधरी-
लखनऊ। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी है। प्रदेश के कई बेसिक शिक्षा अधिकारियों के भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त हो रही है। इन अधिकारियों को पूर्व में भी चेतावनी दी जा चुकी है। इसके बाद भी इनके कार्य में अभी तक सुधार नहीं आया है। उन्होंने कहा है कि बीएसए कार्यप्रणाली सुधार ले तो परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई सुधर जाएगी।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा की प्रगति खराब मिलने वाले जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में मौजूदा समय 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती व 91,104 शिक्षा मित्रों को समायोजित कर सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती और शिक्षा मित्रों के समायोजन में कई जिलों में मनमानी की शिकायतें मिली हैं।
उन्होंने कहा है कि बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कई बार कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया जा चुका है। इसलिए एक बार फिर चेतावनी दी जा रही है कि वे अपनी कार्यप्रणाली सुधार लें। शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है। सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं। जिन स्कूलों में शिक्षक गायब मिलेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
खबर साभार : अमरउजाला/हिन्दुस्तान
0 Comments