पीसीएस पेपर लीक;बेसिक शिक्षा विभाग की गर्दन भी फंस रही : बगैर मान्यता के चल रही हैं आठवीं तक की कक्षाएं-
लखनऊ (ब्यूरो)। पीसीएस का पेपर लीक करने वाले आजाद नगर स्थित आदर्श भारतीय विद्यालय को मान्यता देने में बेसिक शिक्षा विभाग की गर्दन भी फंसती नजर आ रही है। विद्यालय की जाफरखेड़ा शाखा को आजाद नगर शिफ्ट करने संबंधी एनओसी शिक्षा विभाग से जारी नहीं की गई। इसके बावजूद विद्यालय के पास शिक्षा विभाग द्वारा जारी जूनियर हाईस्कूल की मान्यता का प्रमाणपत्र मिला। हालांकि प्रक्रिया पूरी न होने के कारण प्रमाणपत्र को फर्जी बताया जा रहा है। इसका खुलासा बुधवार को बीएसए द्वारा गठित जांच टीम ने किया।
रविवार को पीसीएस-प्री परीक्षा का पेपर आजाद नगर के आदर्श भारतीय विद्यालय से लीक हुआ था। शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड में इस विद्यालय की मान्यता जाफरखेड़ा में दर्शाई गई है। ऐसे में आजाद नगर स्थित शाखा को अमान्य करार दिया जा रहा है। बुधवार को बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी शिवनंद सिंह जांच करने पहुंचे। विद्यालय के पास अस्थायी मान्यता का प्रमाणपत्र जाफरखेड़ा स्थित स्कूल का मिला जबकि आठवीं तक की स्थायी मान्यता का प्रमाणपत्र आदेश आजाद नगर शाखा के नाम से था। स्थान बदलने पर स्कूल को एनओसी लेनी होती है, जो विद्यालय के पास नहीं थी। ऐसे में विद्यालय का प्रमाणपत्र फर्जी बताया जा रहा है।
जांच टीम को बिना मान्यता केजी की कक्षाएं चलती मिलीं। जांच अधिकारी के अनुसार परिषद से नर्सरी और केजी की मान्यता आरटीई लागू होने से पहले कभी नहीं दी जाती थी इस वजह से भी विद्यालय के प्रमाणपत्र पर सवाल उठ रहे हैं। आठवीं तक की मान्यता के बावजूद विद्यालय में नौंवी और दसवीं का कार्यक्रम चस्पा मिला। इससे यहां फर्जी कक्षाएं चलाने की बात भी सामने आ रही है। बीएसए जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
बगैर मान्यता के चल रही हैं आठवीं तक की कक्षाएं-
फिलहाल, आदर्श भारतीय विद्यालय की पराग डेयरी स्थित शाखा की जानकारी नहीं है। विद्यालय की आजाद नगर स्थित शाखा की जांच शुरू कर दी गई है। अब पराग डेयरी शाखा की जांच भी करवाई जाएगी। जांच में दोषी मिलने पर विद्यालय संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-प्रवीण मणि त्रिपाठी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments