परिषदीय विद्यालयों का समय बदला : अप्रैल से सितंबर 8-1 बजे तक व अक्टूबर से मार्च 9-3 बजे तक खुलेंगे;लेकिन शासनादेश जारी नहीं-
शासनादेश पत्रांक संख्या :-921/79-5-2015/01-04-2015 की प्रति अति शीघ्र उपलब्ध है |
-द्वारा महामंत्री श्री आदित्य जी
परिषदीय विद्यालयों का समय बदला : अप्रैल से सितंबर 8-1 बजे तक व अक्टूबर से मार्च 9-3 बजे तक खुलेंगे;लेकिन शासनादेश जारी नहीं-
लखनऊ (एसएनबी)। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का समय एक बार फिर बदल दिया गया है। अब यह विद्यालय सुबह आठ बजे से अपराह्न एक बजे के बीच खुलेंगे। अभी इन स्कूलों को सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच खोलने की व्यवस्था नये सत्र में की गयी थी। अक्टूबर से मार्च तक विद्यालय सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक खुलेगा।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
सम्बन्धित खबर को क्लिक कर देखें |
ETV UP/UK @ETVUPLIVE
लखनऊ-बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का समय बदला-
~अप्रैल से सितम्बर तक 8-1 बजे तक चलेगा स्कूल
~अक्टूबर से मार्च सुबह 9-3 बजे तक चलेगा स्कूल
नोट : विभागीय शासनादेश अभी तक जारी नहीं इस कारण जब तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शासनादेश नहीं भेजा जा रहा तब तक विद्यालय का समय 9 से 3 ही समझा जाये।
0 Comments