logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मौलिक नियुक्ति तिथि से पदोन्नति की मांग को लेकर अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से प्रदेश के लगभग 15 हजार शिक्षक तीस अप्रैल से करेंगे क्रमिक अनशन-

मौलिक नियुक्ति तिथि से पदोन्नति की मांग को लेकर अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से प्रदेश के लगभग 15 हजार शिक्षक तीस अप्रैल से करेंगे क्रमिक अनशन-

1-18 अप्रैल को बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की ओर से 3-4 साल का अनुभव रखने वाले प्राथमिक शिक्षकों को पदोन्नति कर दिया है |

2-जबकि अंतरजनपदीय शिक्षकों के पास 6-7 साल का अनुभव रखने वालों का नहीं |

लखनऊ (एसएनबी)। मौलिक नियुक्ति तिथि से पदोन्नति की मांग को लेकर अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से प्रदेश के लगभग 15 हजार शिक्षक तीस अप्रैल से क्रमिक अनशन करेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय ने रविवार को दी। श्री पाण्डेय ने बताया कि रविवार को राय उमानाथ बली में प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक की गयी थी। बैठक में मंडलवार क्रमिक अनशन करने का फैसला लिया गया है। पहला अनशन तीस अप्रैल से लखनऊ से शुरू किया जाएगा। लखनऊ मंडल के अंतर जनपदीय शिक्षक जीपीओ पर अनशन करेंगे।

कमलेश पाण्डेय ने बताया कि वर्ष पिछले प्रदेश के 15 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण उनके जनपद में किया गया है। अब सरकार उनको नियुक्ति तिथि की जगह स्थानांतरण की तिथि से वरिष्ठता सूची तैयार कर पदोन्नति सूची जारी कर रही है। ऐसे में उनका नुकसान हो रहा है। उनके जूनियर अब सीनियर हो गये हैं। इसके खिलाफ 17 अप्रैल को प्रदेश भर के शिक्षकों ने लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दिया था।

जिला प्रशासन ने सचिव स्तर पर वार्ता कराने का आश्वासन दिया था जबकि 18 अप्रैल को बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की ओर से 3-4 साल का अनुभव रखने वाले प्राथमिक शिक्षकों को पदोन्नति कर दिया है जबकि अंतरजनपदीय शिक्षकों के पास 6-7 साल का अनुभव है। उसका संज्ञान नहीं लिया गया है।

बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनार्दन सिंह यादव, डा. अंबिकेश प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, अमित पाण्डेय, प्रशांत आर्या, प्रभाकर सिन्हा और अंजना मिश्रा आदि मौजूद थे। 
     
          खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा

Post a Comment

0 Comments